Bareily News: सेना भर्ती के नाम पर उत्तराखंड के सैकड़ों युवाओं से ठगी करने वाला जालसाज विक्की मंडल आखिरकार बरेली में पकड़ा गया। आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे बरेली कैंट इलाके से दबोचकर कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस टीम उससे पूछताछ में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार विक्की मंडल उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के टैगोर नगर का रहने वाला है। धोखाधड़ी के मामले में अल्मोड़ा के रानीखेत थाना क्षेत्र के ग्राम बमस्यूं निवासी विशाल देव ने विक्की मंडल समेत आनंद सिंह निवासी हल्द्वानी और अज्ञात साथियों के खिलाफ बरेली के कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विक्की मंडल गिरोह ने विशाल के अलावा रानीखेत के ग्राम वजीना के सौरभ देव, ग्राम भीतर कोट के मनीष सिंह और कुनखेत के सोहन सिंह बिष्ट को अग्निवीर और एमईएस में नौकरी दिलाने के नाम पर बरेली कैंट क्षेत्र में बुलाकर 11 लाख रुपये ठगे थे। काफी समय चक्कर लगवाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया था। गिरोह का सरगना विक्की मंडल सेना का भगोड़ा जवान है। विक्की मंडल कुछ और युवाओं को ठगने की योजना बनाकर बरेली आया था। सटीक सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और कैंट थाना पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है कि विक्की मंडल एक पेशेवर अपराधी है और उसने उत्तराखंड में सेना में भर्ती के नाम पर दो सौ से अधिक युवाओं को ठगा है। रुद्रपुर पुलिस ने अप्रैल में विक्की मंडल और उसके साथी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद विक्की मंडल जमानत पर छूटा और फिर से ठगी का धंधा शुरू कर दिया।
टिप्पणियाँ