Bareilly News: फर्जी कंपनी बनाकर भारत से लेकर अमेरिका तक के नागरिकों से ठगी करने वाले शातिर अनुराग जौहरी को पंजाब पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया। बदायूं के रहने वाले इस शातिर दिमाग शख्स के खिलाफ मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी, गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।
पुलिस के मुताबिक, अनुराग जौहरी मूल रूप से बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र के अकबराबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मोहाली (पंजाब) जिले के फेज-1 थाने में धारा 406, 420, 120वी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अनुराग ने मोहाली में एक फर्जी कंपनी खोली थी और अमेरिका में लोगों को मेल भेजता था। मेल में पे-पाल एप के अकाउंट ब्लाक होने की बात बताई जाती थी।
कस्टमर केयर में अनुराग अपने नंबर देता था,जब भारत से लेकर यूएस तक के लोग फोन करते थे, तो उन्हें अलग-अलग चार्ज बताकर उनसे लाखों रुपए ठगे जाते थे। अनुराग और उसके गिरोह ने बड़ी संख्या में विदेशियों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को इस तरह से ठगा। सरगना अनुराग के साथ इस गोरखधंधे में पूरा नेटवर्क काम कर रहा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह पंजाब से फरार हो गया था और बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका के साथ छिपकर रह रहा था। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडे ने मीडिया को बताया कि सटीक सूचना पर पंजाब पुलिस की टीम ने अनुराग जौहरी पर शिकंजा कसा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ