देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटिंग हो रही है। राज्य में पहले चरण के तहत 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 और बाकी की 10 पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच सुकमा जिले के टोडाकर्मा में नक्सलियों ने एक मतदान केंद्र के बाहर आईईडी विस्फोट करके मतदान में खलल डालने की कोशिश की।
इस धमाके की चपेट में आने के कारण CRPF की कोबरा बटालियन का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। बाद में जवान को इलाज के लिए सीरआरपीएफ के बैस कैंप लाया गया। जवान को मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात किया गया था। फिलहाल हालात ठीक बताए जा रहे हैं। बहरहाल अभी तक आम जनता के साथ ही मंत्री कवासी लखमा और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी अपने वोटिंग राइट्स का प्रयोग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सनातन विरोधियों का पुतला दहन
जिन 10 सीटों पर सबसे पहले वोटिंग शुरू हुई उसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोटा शामिल हैं। इसके तहत सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि, बाकी की सीटों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो कि शाम के 5 बजे तक जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान:अंधी हिन्दू युवती का मोहम्मद अयूब ने किया अपहरण, रेप करने के बाद इस्लाम में परिवर्तित किया
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत जिन 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उसके तहत 40 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे। इन 20 सीटों के तहत 233 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा। खास बात ये है कि ये हाई प्रोफाइल सीटें हैं क्योंकि यहां से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, मंत्री कवासी लखमा, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हैं।
Leave a Comment