अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जकार मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर लेक्चर देने वाला पाकिस्तान खुद कितना इन अधिकारों का पालन करता है? पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ कितना अत्याचार होता है ये एक बार फिर से सामने आ गया है। पाकिस्तान के सिंध में एक अंधी हिन्दू युवती का अपहरण कर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उसे इस्लाम में परिवर्तित कर दिया। इसके बाद उससे निकाह की खबरें भी सामने आई हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 36 परिवारों के 310 लोगों ने ईसाइयत को त्याग सनातन धर्म में की ‘घर वापसी’, सौंपी गई हनुमान चालीसा
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना सिंध प्रांत के समारो की बताई जा रही है। यहां नौकोट के वाहिद कॉलोनी में रहने वाले हिन्दू लालू मेघवार की 18 साल की बेटी अनीता का मोहम्मद अय्यूब ने हाल ही में अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपी ने अंधी हिन्दू पीड़िता का रेप किया। इसके बाद उसे जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया। आरोपी मोहम्मद अयूब कई नामों जैसे पीर जान सरहंदी और बाबा साईं जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि अनीता का निकाह अफजल अली नाम के शख्स से हुई थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर पीड़िता ने कहा, “मैं एक मुस्लिम हूं, मेरा इस्लामिक नाम फातिमा है। मैं एक महिला हूं शरिया के अनुसार मेरी शादी अफजल अली से हुई है।”
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में महायुती की शानदार जीत, भाजपा को मिलीं 700 से ज्यादा सीटें, महाविकास आघाड़ी काफी पीछे
हालांकि, कुछ लोगों का यह भी दावा है कि अनीता ने चार दिन पहले अपनी मर्जी से अपना घर छोड़ दिया होगा। ऐसा दावा किया गया है कि वह समारो में दरगाह गुलज़ार ए खलील पहुंची और अफजल अली के साथ निकाह कर लिया। जबकि, पाकिस्तान में पाकिस्तान में आए दिन हिंदू लड़कियों, खासकर नाबालिगों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अनीता के मामले में भी उसे धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए मजबूर किया गया हो।
टिप्पणियाँ