जम्मू में सेना के शिविर पर हमला करने वाले साजिशकर्ता आतंकवादी का खात्मा हो गया है। सीमा पार से आए समाचार से पता चला है कि उस आतंकवादी की पीओजेके में उसी के घर में लाश मिली है। हैरानी की बात है कि लाश का सिर कटा हुआ पाया गया है। इस घटना ने भारत के एक और शत्रु को धरती से उठा लिया है।
मरने वाले इस जिहादी का नाम ख्वाजा शाहिद बताया गया है। सीमा पार से आए समाचार यह भी बताते हैं कि इसी जिहादी ख्वाजा का अभी पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था। अब उसकी सिर कटी लाश मिलने के बाद, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं।
ख्वाजा वही इस्लामी जिहादी था जिसने 2018 में सीमा पार बैठे अपने जिहादी आकाओं के इशारे पर जम्मू में सैन्य शिविर पर हमले की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया था। वह पीओजेके में रहता था। वहीं उसके घर में उसकी सिर कटी लाश मिलना कई लोगों के माथे पर शिकन डाल गया है।
मारा गया जिहादी ख्वाजा शाहिद लश्करे तैयबा से जुड़ा था और तब उसे कमांडर बताया गया था। 2018 में इसी हजिहादी ने जम्मू के सुजवां में स्थित भारतीय सेना के शिविर पर अचानक हमला बोल दिया था। हमला बोलने वाले जिहादियों के पास एके-47 राइफलें, हथगोले और अन्य अस्त्र थे। उनके द्वारा बोले गए उस हमले में हमारी फौज के छह जवान शहीद हुए थे। ख्वाजा शाहिद को मियां मुजाहिद भी कहते थे। उसका घर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में नीलम घाटी में बताया गया था।
ख्वाजा वही इस्लामी जिहादी था जिसने 2018 में सीमा पार बैठे अपने जिहादी आकाओं के इशारे पर जम्मू में सैन्य शिविर पर हमले की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया था। वह पीओजेके में रहता था। वहीं उसके घर में उसकी सिर कटी लाश मिलना कई लोगों के माथे पर शिकन डाल गया है।
ख्वाजा का अभी पिछले दिनों कुछ शस्त्रों से लैस अज्ञात लोगों ने ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने खोजबीन तो की थी लेकिन उसका कोई अता—पता नहीं चला था। पुलिस ही नहीं, पाकिस्तान की फौज और गुप्तचर एजेंसी आईएसआई तक अपने ‘चहीते’ जिहादी ख्वाजा की खोज में जुटी थीं लेकिन आखिरकार उन्हें उसकी लाश मिली, उसके अपने ही घर से।
इधर कुछ समय से दूसरे देशों में खुलेआम घूमते देखे गए भारत के दुश्मन एक एक कर ठिकाने लग रहे हैं। कई की अज्ञात लोगों ने उसी देश में हत्या की है। इधर भारत में भी कई जिहादियों, जैसे कैसर फारुख, शाहिद लतीफ तो जैशे मोहम्मद का आतंकी जहूर इब्राहिम या जाहिद अखुंद मारा गया है तो उधर कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर मारा जा चुका है, पाकिस्तान में भी खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू मारा गया है।
एक आंकड़ा बताता है कि गत 20 महीने के दौरान 18 ऐसे आतंकवादी ठिकाने लग चुके हैं, जो भारत सरकार की मोस्ट वांटेड सूची में थे। गत माह जैशे मोहम्मद के मददगार आतंकी दाउद मलिक को उत्तरी वजीरिस्तान में गोली मारकर मार डाला गया था। हैरानी की बात है कि इन मौतों को लेकर पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई पसोपेश में है। वह इनकी मौत पर जश्न इसलिए नहीं मना सकती कि सारे इसके कथित चहीते रहे थे, और वह इनके मरने का अफसोस भी नहीं कर सकती, नहीं तो दुनिया जान जाएगी कि वे इसके कितने ‘सगे’ थे।
टिप्पणियाँ