केरल के कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को 15 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। उसे हिरासत में लेने से पहले पुलिस आरोपी को उसकी मेडिकल जांच के लिए ले गई है। जबकि आईईडी ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
आरोपी मार्टिंन की कस्टडी के लिए किए गए अनुरोध पर पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सहित आरोपियों के कनेक्शन और केरल के कोच्चि में कलामासेरी में विस्फोट के लिए इस्तेमाल की गई विस्फोटक सामग्री के स्रोत की जांच करना चाहती है। पुलिस ने आरोपी मार्टिन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। पुलिस ने ये भी कहा है कि सबूत इकट्ठा करने के लिए आरोपी को 10 स्थानों पर ले जाना होगा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के मदरसों में हिंदू बच्चे : जांच से बचने को मदरसे दे रहे NCERT सिलेबस का हवाला, हकीकत ये कि अध्यापक ही नहीं
इस बीच सत्र न्यायधीश हनी एम वर्गीस ने आरोपी को सुझाव दिया कि वह जांच की प्रक्रिया और अदालती कार्यवाही के दौरान किसी भी समय वकील की सेवा ले सकता है क्योंकि उसने मामले में व्यक्तिगत रूप से एक पक्ष के रूप में पेश होने का विकल्प चुना था।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को केरल के कोच्चि स्थित कलामसेरी में ईसाइयों की यहोवा शाखा के साक्षियों की सभा कलामसेरी कन्वेंशन सेंटर में चल रही थी। जिस दौरान सुबह करीब 9 बजे एक के बाद एक तीन धमाके हुए जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। बाद में मौतों की संख्या बढ़कर 3 हो गई थी ( अब ये संख्या 4 हो चुकी है)।
इसे भी पढ़ें: Canada: SFJ के पन्नू की गीदड़भभकी, कनाडा से बात करके एयर इंडिया की सुरक्षा बढ़ाने की अपील करेगा भारत
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए डोमिनिक मार्टिन ने फेसबुक पर लाइव करके कहा था कि यहोवा के साक्षी देश के माहौल को खराब करने की कोशिशें कर रहे हैं। ये लोग युवाओं और बच्चों के दिमाग में जहर घोल रहे हैं। यहोवा लोग देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। मार्टिन का कहना था वो भी यहोवा का साक्षी ही है, लेकिन वो यहोवा के लोगों के विचारों से सहमत नहीं है।
टिप्पणियाँ