सिख्स फॉर जस्टिस के खालिस्तानी एजेंट गुरपतवंत पन्नू ने एक और गीदड़भभकी देकर सिखों से 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के जहाजों में सफर न करने को कहा है, ‘नहीं तो ‘उनकी जान को खतरा हो सकता है’। कथित तौर पर आईएसआई के इस खालिस्तानी एजेंट की ऐसी ‘धमकी’ के संदर्भ में भारत जल्दी ही कनाडा सरकार से बात करके एयर इंडिया के जहाजों की सुरक्षा और मजबूत करने को कहने वाला है।
पाकिस्तान के कथित इशारे पर विदेशों, खासकर कनाडा, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खालिस्तानी एजेंडा चलाने वाला आतंकी, प्रतिबंधित संगठन एसजेएफ के गुरपतवंत पन्नू एक कुख्यात खालिस्तानी है। वह सोशल मीडिया पर भारत और हिन्दू धर्म के प्रति अपशब्द, भारत सरकार का धमकियां देता रहा है। उसी ने अब ताजा धमकी दी है। एक वीडियो जारी करके पन्नू ने कहा है कि ‘सिख समुदाय के लोग 19 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान से न जाएं। उनकी जान खतरे में पड़ सकती है’। खालिस्तानी तत्वों की इस नई धमकी के संदर्भ में अब भारत सरकार हरकत में आ चुकी है। कहा गया है कि भारत कनाडा से आने और जाने वाले एयर इंडिया के जहाजों की सुरक्षा को और बढ़ाने को लेकर कनाडा के अधिकारियों से बात करने वाला है।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि उच्चायोग कनाडा में एयर इंडिया की सभी उड़ानों के बारे में कनाडा के अधिकारियों से विस्तार से बात करेगा। वर्मा का कहना है कि भारत तथा कनाडा के मध्य द्विपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौता है जिसमें इस प्रकार के खतरों से निपटने के लिए तय कायदे हैं।
मीडिया से प्राप्त ब्योरे के अनुसार, कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि उच्चायोग कनाडा में एयर इंडिया की सभी उड़ानों के बारे में कनाडा के अधिकारियों से विस्तार से बात करेगा। वर्मा का कहना है कि भारत तथा कनाडा के मध्य द्विपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौता है जिसमें इस प्रकार के खतरों से निपटने के लिए तय कायदे हैं।
उल्लेखनीय है कि एसजेएफ के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत ने गत 4 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। इसी में उसने एयर इंडिया की उड़ान को लेकर यह धमकी जैसी दी है। वीडियो में पंजाबी भाषा में बोलते हुए पन्नू को सिख समुदाय के लोगों को यह चेताते हुए सुना जा सकता है कि ”19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया से न जाएं। आपकी जान को खतरा हो सकता है”। इस वीडियो धमकी के अलावा उसने एक बयान भी प्रसारित किया जिसमें उयर इंडिया की वैंकूवर से लंदन तक पूरी तरह नाकेबंदी करने की धमकी भी दी है।
कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा कहते हैं कि उन्होंने वीडियो को अच्छे से परखा है। असल में यह साफतौर पर ‘शिकागो कन्वेंशन’ का उल्लंघन ही है। यह कंवेंशन अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संचालन की गाइडलाइन्स दर्शाता है। कनाडा और भारत के साथ ही दुनिया के कई और देश भी इस कन्वेंशन में भागीदार हैं। बता दें कि एयर इंडिया सेवा कनाडा के दो शहरों, टोरंटो तथा वैंकूवर से नई दिल्ली तक की उड़ान संचालित करती है। ये उड़ानें हफ्ते में एक बार होती हैं।
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन यानी आईसीएओ से जानकारी मिलती है कि ‘शिकागो कन्वेंशन’ 1944 में 54 देशों की सहभागिता से बना था। यह हवाई मार्ग से अंतरराष्ट्रीय परिवहन के संचालन, प्रबंधन आदि से संबंधित कायदे तय करता है और उनका पालन कराता है।
टिप्पणियाँ