Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा में हमास के हजारों आतंकियों को घेरा, थल से नभ तक प्रहार, सुरंगों में मिले घातक हथियार

इजरायल के रक्षामंत्री ने खाई कसम, हमास गाजा प्रमुख को ढूंढ़कर खत्म कर देंगे

Published by
WEB DESK

तेल अवीव/यरुशलम। गाजा में छिड़े इजरायल और हमास के बीच युद्ध के 30वें दिन आज (रविवार) सुबह भी टैंक, रॉकेट और मिसाइल गरज रहे हैं। इजरायल ने गाजा में चप्पे-चप्पे पर जाल बिछाकर फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के हजारों आतंकवादियों को घेर लिया है। थल से नभ तक प्रहार कर इनको ढेर किया जा रहा है। हमास के बंकरों और सुरंगों से घातक हथियारों के जखीरे बरामद हो रहे हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

एक अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार हमास ने सीमा के पास दक्षिणी गाजा में एंटी टैंक मिसाइल से इजरायल की थल सेना को निशाना बनाया। इजरायल के सुरक्षा बलों ने इस हमले को विफल कर दिया। सारी रात जेनिन, नब्लस और तुल्कर्म के साथ वेस्टबैंक के अन्य स्थानों पर इजरायली सेना के हमले जारी रहे। समूचे वेस्ट बैंक में इजरायल की सेना और हमास के आतंकवादियों के बीच झड़प हुई है।

इस बीच हमास के समर्थन में कूदे हूथी विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल दागी। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि सुबह कुछ देर के लिए उत्तर से दक्षिण गाजा तक निकासी मार्ग खुला रहेगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजरायली लड़ाकू विमानों ने एक इमारत की छत और निकटवर्ती सुरंग शाफ्ट पर स्थित हमास के आतंकवादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया। इस सुरंग से भारी संख्या में घातक हथियारों का जखीरा मिला है।

रक्षामंत्री ने खाई कसम, हमास गाजा प्रमुख को ढूंढ़कर खत्म कर देंगे

टाइम्स ऑफ इजरायल ने शनिवार को बताया कि इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कसम खाई है कि इजरायली सेना हमास गाजा प्रमुख याह्या सिनवार तक पहुंचेगी और उसे खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि सेनाएं तब तक लड़ेंगी जब तक जीत नहीं हो जाती। गैलेंट ने पिछले दो दिनों में उत्तरी सीमा और दक्षिण का दौरा किया। रिजर्व सैनिकों ने उनसे कहा कि जब तक आवश्यक हो तब तक लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर इसमें एक साल भी लगता है, तो भी मिशन को पूरा करेंगे। गैलेंट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यहां ऐसे लड़ाके हैं जो सब कुछ करने के लिए तैयार हैं। यह दृढ़संकल्प इजरायल की विशेषता है।

युद्धविराम हमास को करेगा संगठित

अरब नेताओं ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पर गाजा में तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करने के लिए दबाव डाला है। इसके कुछ ही घंटों बाद फिलिस्तीनियों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने जॉर्डन और मिस्र के समकक्षों से कहा कि युद्धविराम केवल हमास को फिर से संगठित होने और इजरायल पर अधिक हमले करने की अनुमति देगा। इजरायल की सेना ने युद्ध क्षेत्र में फंसे नागरिकों के सुरक्षित दक्षिणी इलाके में जाने के लिए तीन घंटे सुरक्षित रास्ता देने की पेशकश की। वहीं, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं हो सकता।

गाजा के लोगों से इजरायल की अपील, सुरक्षित जगह पर जाएं

मिस्र के अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि उनके देश और कतर ने रोजाना छह से 12 घंटे तक मानवीय आधार पर युद्ध रोकने का प्रस्ताव किया ताकि राहत पहुंचाई जा सके एवं घायलों को निकाला जा सके। वे इजरायल से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के एवज में महिलाओं और बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने को कह रहे हैं लेकिन तेल अवीव इससे सहमत होता नहीं दिख रहा। इजरायली सेना उत्तर गाजा के 11 लाख लोगों से बार-बार दक्षिण जाने को कह रहा है, क्योंकि उसने उत्तरी इलाके में बमबारी तेज कर दी है और शहर की घेराबंदी सख्त कर दी है।

Share
Leave a Comment

Recent News