बेंगलुरु। क्रिकेट विश्व कप के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस मेथड (DLS) नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है। उसने अफगानिस्तान को पीछे छोड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड की इस हार से साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 401 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। मैच में बारिश की वजह से बाधा पड़ी। इस वजह से पाकिस्तान की पारी 41 ओवर की हो गई और लक्ष्य 342 रनों का मिला। जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन बना लिए। इसके बाद खेल नहीं हुआ और डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान की टीम 21 रन से जीत गई।
पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की दौड़ में फिर से शामिल हो गई है। लेकिन न्यूजीलैंड की हार से सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ। वह भारत से मैच खेले बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को मैच होना है।
वहीं, न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, टूर्नामेंट में तीसरा शतक बनाया। इसके साथ ही वह विश्वकप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए। रवींद्र ने 94 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए। उनके रन 114 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए।
इसके साथ ही रचिन ने इस विश्व कप में ही तीन शतक बना लिए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ग्लेन टर्नर (1975, दो शतक), केन विलियमसन (2019, दो शतक) और मार्टिन गुप्टिल (2015, दो शतक) को पीछे छोड़ दिया है। रचिन के तीन शतक विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं। उनका यह तीसरा शतक अपने पहले विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे बड़ा शतक भी है। रचिन ने अपने आदर्शों में से एक, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि 25 साल की उम्र से पहले अब उनके नाम तीन विश्व कप शतक हैं। 25 साल का होने से पहले सचिन ने विश्व कप में दो शतक लगाए थे। रचिन ने 25 साल की उम्र से पहले एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
रचिन ने अब तक आठ मैचों में 74.71 की औसत और 107 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123* है। वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (545 रन) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
सचिन ने भी 1996 विश्व कप में 25 वर्ष पूरा करने से पहले 523 रन बनाए थे। एक और ग्रुप स्टेज मैच और संभवतः कम से कम एक नॉकआउट मैच शेष होने के कारण, रचिन के पास सचिन से आगे निकलने का मौका है।
रचिन अपने पहले विश्व कप में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के जॉनी बेयरस्टो के 532 रन (11 पारियों में) के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 10 रन दूर हैं।
टिप्पणियाँ