एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘बोया पेड़ बबूल का आम कहां से पाए’। आज पाकिस्तान पर ये कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान वो देश है जो कि भारत में अशांति फैलाने के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग और हथियार देता है, लेकिन अब वो खुद ही आतंकवाद का शिकार हो गया है। शनिवार को पाकिस्तान के मियावाली एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने उसके तीन फाइटर जेट्स को भी तबाह कर दिया।
पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक तीन आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के मियावाली एयरबेस में इतने ही आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। ये एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकी मियावाली एयरबेस में घुस गए। आतंकियों ने एयरबेस पर भारी तबाही मचाई। फिलहाल, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पाक एयरबेस पर हमले कि जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान ने ली है।
इसे भी पढ़ें: सात करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी की चोरी, चीन भेजे हवाला के पैसे, AAP मंत्री राजकुमार आनंद पर ईडी के गंभीर आरोप
वहीं एक अन्य आतंकी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। दूसरी घटना उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें तीन सैनिकों और 2 आतंकियों की मौत हुई है। दावा किया गया है कि ये भिड़ंत डेरा इस्माइल खान जिले के रोरी इलाके में सेना द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान हुई थी। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि मारा गया आतंकी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का है। बता दें कि टीटीपी को पाकिस्तान ने ही तैयार किया है, लेकिन अब ये उसी के लिए नासूर बनता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को बलोच बलों ने भी पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 14 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, बलोच लिबरेशन आर्मी लगातार सालभर मौका मिलते ही पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाती रही है।
इसे भी पढ़ें: ‘सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज कराएं केस…मोदी सरकार के विकास को लोगों तक पहुंचाएं’: रविशंकर प्रसाद
टिप्पणियाँ