इजरायल के साथ युद्ध के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स के ताकतवर हमलों का असर ये होने लगा है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को उसके खात्मे का डर सताने लगा है। यही वजह है कि अब उसने गाजा के आम लोगों के लिए शुरू की गई एंबुलेंस सेवा को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने खुलासा किया है कि हमास इजरायली हमलों से अपने लड़ाकों को बचाने के लिए एंबुलेंस से मिस्र भेज रहा है।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: हिन्दू बन यूसुफ ने महिला को फंसाया, किया रेप, आधार कार्ड ने खोल दी पोल तो की मारपीट, गिरफ्तार
बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक, इजरायल के भीषण हमले में हमास के कई आतंकी तो मारे गए, लेकिन जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें वह इलाज के लिए एंबुलेंस से मिस्र भेजने की कोशिशें कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिका ने इसका खुलासा किया कि इसी सप्ताह हमास ने राफा क्रॉसिंग से घायल अपने आतंकियों को मिस्र पहुंचाने की कोशिशें की थी। दावा किया गया है कि हमास ने गंभीर रूप से घायलों की एक लिस्ट तैयार की थी, जिसमें विदेशी नागरिकों के साथ ही हमास के लड़ाके भी थे, जिन्हें वो इलाज के लिए मिस्र भेजना चाहता था.
अमेरिका और मिस्र के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया है कि जिन घायलों की लिस्ट उन्हें मिली थी, उसमें युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे विदेशी नागरिक कुछ ही थे। एक तिहाई से ज्यादा घायल हमास के लड़ाके थे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिका के अनुरोध पर इजरायल ने मिस्र की सीमी पर राफा क्रॉसिंग को खोल दिया था, ताकि गाजा में आम नागरिकों तक मानवीय मदद को पहुंचाया जा सके। इसके बाद से ही दुनियाभर के कई देश गाजा के आम नागरिकों के लिए मानवीय मदद भेज रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भूकंप ने नेपाल में मचाई तबाही, अब तक 129 की मौत, कई घायल, भारत के दिल्ली समेत कई राज्य भी कांपे
हमास के लिए स्मगल कर लाए गए ऑक्सीजन टैंक जब्त
इस बीच इजरायली सेना के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि गाजा स्थित टन में हमास के आतंकियों को ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन सांद्रकों की स्मगलिंग की जा रही थी। इजरायल के अधिकारियों ने कहा है कि गाजा में मदद के बहाने बक्सों के नीचे हमास के आतंकियों को टनल में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडर ले जाए जा रहे थे, जिसे उन्होंने गाजा में घुसने से रोक दिया है।
टिप्पणियाँ