बिहार के औरंगाबाद जिले में अराजक तत्वों ने शर्मनाक हरकत की है। आरोपियों ने हनुमान मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंका है, जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश है और इलाके में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने वहां पुलिस बल तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना दो नवंबर की है, जहां हसपुरा ब्लॉक की अमझर शरीफ पंचायत के बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा के हनुमान मंदिर में मांस फेंका गया था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने वहां इकट्ठे होकर वहां जमकर नारेबाजी की। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में 4 महीने के अंदर मंदिर में मांस फेंके जाने की यह तीसरी घटना है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंदिर से मांस को हटवा दिया है।
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी गौतम मेश्राम ने पुलिसबल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एसपी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बार-बार होना गंभीर हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
टिप्पणियाँ