दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आ गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी उनके कई ठिकानों पर आज सुबह कार्रवाई कर रही है। उनसे जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है। आनंद के खिलाफ ईडी की कार्रवाई ऐसे वक्त में चल रही है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होना है।
बता दें कि राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण, एससी और एसटी मामलों के मंत्री हैं। ईडी ने मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर ED की टीम तलाशी ले रही है। हालांकि, ये कार्रवाई किस मामले को लेकर की जा रही है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज अरविंद केजरीवाल की पेशी, AAP को सताया गिरफ्तारी का डर
जबकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद ही ईडी के रडार पर हैं। उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। इस बीच अब आम आदमी पार्टी को केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। इससे पहले इसी साल दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। उस दौरान पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था, “आप कट्टर ईमानदार पार्टी” है। हालांकि, इसी कट्टर ईमानदार पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की हवा खा रहे हैं।
राजकुमार आनंद से पहले दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल की हवा खा रहे हैं। ईमानदार पार्टी के नेता सिसोदिया की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है।खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी ईडी की रडार पर हैं। ऐसे में अब आप सरकार के दो मंत्री आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज ने आशंका जताई है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। भारद्वाज का आरोप है कि केंद्र सरकार आप के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है।
इसे भी पढ़ें: Cash for Query: हीरानंदानी के दुबई ऑफिस से 47 बार लॉग इन हुई महुआ की लोकसभा वेबसाइट, आज एथिक्स कमेटी के सामने होगीं पेश
टिप्पणियाँ