दिल्ली में हुए शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री एक-एक करके फंसते जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आज (2 नवंबर 2023) ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के सामने पेश होना है, लेकिन उन्होंने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।
वहीं, इस बीच अब आम आदमी पार्टी को केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। इससे पहले इसी साल दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। उस दौरान पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई ने जितने भी सवाल किए थे उन्होंने सभी के जबाव दिए हैं। केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने शराब घोटाले के झूठ और सियासी षणयंत्र करार दिया था। तब केजरीवाल ने कहा था, “आप कट्टर ईमानदार पार्टी” है। हालांकि, इसी कट्टर ईमानदार पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की हवा खा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Cash for Query: हीरानंदानी के दुबई ऑफिस से 47 बार लॉग इन हुई महुआ की लोकसभा वेबसाइट, आज एथिक्स कमेटी के सामने होगीं पेश
आम आदमी पार्टी को सताने लगा गिरफ्तारी का डर
इस बीच अब जब प्रवर्तन निदेशालय ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को तलब कर लिया है तो आम को उनकी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना के बयानों से समझा जा सकता है। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा कि केजरीवाल के बाद इंडि गठबंधन के दूसरे नेताओं की अब बारी है। उन्होंने कहा अगला नंबर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पी विजयन एमके स्टालिन और ममता बनर्जी हैं।
इसे भी पढ़ें: फिलिस्तीन से ज्यादा हमास का समर्थन, जय श्री राम से परेशानी, पुलवामा की चर्चा, जिंदल यूनिवसिर्टी में आयोजन, Video वायरल
वहीं इस मामले में दिल्ली सरकार के एक अन्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को खत्म करना। इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसमें फर्जीवाड़ा भी शामिल है। विचार अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने और आम आदमी पार्टी को नष्ट करने का है।
टिप्पणियाँ