इंफाल। आतंकियों ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने मंगलवार को हमला किया। हमला उस समय हुआ जब वव मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल मैदान में एक हेलीपैड के प्रस्तावित निर्माण स्थल की समीक्षा कर रहे थे। हमले में एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पेट में गोली लगी थी। घटना इंफाल से 110 किलोमीटर दक्षिण में सीमावर्ती शहर में हुई। म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह शहर व्यापारिक स्थल है
उधर, मणिपुर सरकार ने विश्व कुकी-ज़ो बौद्धिक परिषद (डब्ल्यूकेजेडआईसी) को गैर कानूनी संगठन घोषित कर दिया है। सरकार ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए मोरेह और आसपास के क्षेत्रों में अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए।
मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य कैबिनेट की एक आपात बैठक हुई। इस बैठक में मोरेह के एमपीएस, एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार की हत्या के बाद राज्य में उत्पन्न कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। कैबिनेट ने विश्व कुकी-जो बौद्धिक परिषद (डब्ल्यूकेजेडआईसी) को ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है।
इसके अलावा कैबिनेट ने अपराधियों को पकड़ने के लिए मोरेह और आसपास के क्षेत्रों में एक संयुक्त अभियान शुरू करने और दोषियों की गिरफ्तारी तक इसे जारी रखने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए इंफाल से अतिरिक्त राज्य बल भेजा गया है।
टिप्पणियाँ