केरल के बाद हरियाणा के सोनीपत से भी ब्लास्ट की घटना सामने आ रही है। यहां इरफान नाम के व्यक्ति ने अपने घर में विस्फोटक पदार्थ सल्फर और पोटास रखा हुआ था। असावधानी के कारण धमाका होने से उसके घर का ही एक हिस्सा उड़ गया। हालांकि, इस धमाके में फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Israel hamas war: अल्लाह-हु-अकबर के मजहबी नारे, रूसी एयरपोर्ट में घुसी उन्मादी भीड़, यहूदियों के खून के थे प्यासे
इस घटना की पुष्टि करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी रवींद्र कुमार का कहना है, ”इरफ़ान नाम के शख्स के घर पर विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। उसके घर के एक कमरे का एक हिस्सा उड़ गया और कुछ प्लास्टिक भी उड़ गया। फर्नीचर जलकर राख हो गया है। इरफान ने पोटाश में गंधक मिलाकर रखा था। शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई और विस्फोट हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफएसएल और बम डिस्पोजल टीम ने मौके का निरीक्षण किया है।”
इसे भी पढ़ें: केरल ब्लास्ट: ‘युवाओं में जहर फैला रहे…यहोवा के साक्षी देश के लिए घातक’, कन्वेंशन सेंटर में ईसाई ने ही किया धमाका
इंस्पेक्टर रवींद्र के मुताबिक, इस घटना को लेकर उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। जब वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा कि विस्फोटक पदार्थ में धमाके के कारण इरफान के घर के एक कमरे का लोहे का शटर फटकर एक साइड में गिरा हुआ था। टेबल-प्लास्टिक की कुर्सियां जलीं हुई थीं। उसने घर में सल्फर और पोटास को मिलाकर रखा हुआ था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, इंडियन एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 1884, 9 (B) और एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट 1908 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ