केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के दूसरे दिन आज (रविवार, 29 अक्टूबर) सुबह एक के बाद एक कई धमाकों ने पूरे देश को दहला दिया। बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह शुरुआती आकंड़ा है। वहीं मामले की खबर लगते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। प्रशासन ने अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है। पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह कोच्चि के कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा हो रही थी। इसी दौरान एक के बाद एक विस्फोटों से अफरातफरी मच गई। कलामासेरी पुलिस स्टेशन के सीआई विबिन दास ने कहा कि पहला विस्फोट सुबह 9 बजे के आस पास हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई विस्फोट हुए। आज इस कन्सवेंशन सेंटर का आखिरी दिन था। यह 27 अक्टूबर से चल रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाके हुए तब 2,000 से ज्यादा लोग ईसाई प्रार्थना सभा में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें…
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस वक्त ये धमाका हुआ उस दौरान कन्वेंशन सेंटर याहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। एक व्यक्ति ने घटना को लेकर कहा कि पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। मैंने धमाके की तीन आवाजें सुनी थी। मैं पीछे की तरफ था, लेकिन काफी धुआं उठ रहा था। फिर पता चला कि एक महिला की भी मौत हो गई है। इस घटना को लेकर राज्य के सीएम पी विजयन ने कहा है कि उन्होंने डीजीपी से घटना के संबंध में बात की है।
NIA की टीम भी घटनास्थल पहुंची
इस बीच धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एनआईए के चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम भी कोच्चि से रवाना हो गई है। बताया जाता है कि जिस कन्वेंशन सेंटर में ये धमाके हुए हैं उसकी क्षमता 2000 की है, लेकिन कार्यक्रम में 100-200 के करीबी लोग थे।
इसे भी पढ़ें: ‘यह हमारा दूसरा स्वतंत्रता संग्राम…करो या मरो की स्थिति’, बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान-युद्ध का दूसरा चरण शुरू
एक दिन पहले हुआ था फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट
गौरतलब है कि केरल के ईसाई कन्वेशन सेंटर में धमाके की टाइमिंग बड़ी अजीब है। एक दिन पहले ही शनिवार को फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ इस्लामवादियों ने प्रोटेस्ट किया था। खास बात ये थी कि इसमें आतंकी संगठन हमास के एक आतंकी को भी मंच दिया गया था।
टिप्पणियाँ