लखनऊ : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है। आज (29 अक्टूबर) यानि रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने जा रही है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
कुछ इस प्रकार से हो सकती है प्लेंइंग-11
भारत-इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 पर सबकी नजरें हैं। दरअसल, लखनऊ की पिच स्पिनर्स के लिए उपयुक्त मानी जाती है। ऐसी स्थिति में प्लेइंग-11 में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है और अगर अश्विन के खेलने की स्थिति रही तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेने वाले शमी की प्लेइंग-11 में जगह पक्की हो सकती है। इस प्रकार से इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में बुमराह और शमी ही फ्रंटलाइन पेसर हो सकते हैं। तो दूसरी तरफ कुलदीप यादव, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं।
वहीं बात अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की करें, तो टूर्नामेंट में अब भारत का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का परचम लहराने में सफल सबित हुई है। अबतक टूर्नामेंट में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है, तो वहीं विराट कोहली कॉन्फिडेंस से भरे और बेहद शानदार फॉर्म नजर आए हैं। केएल राहुल का प्रदर्शन भी गजब का रहा है। इस बीच हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को उतारा जा सकता हैं। टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद वे एक शानदार पारी खेलने का इंतजार कर रहे होंगे।
वहीं धर्मशाला में श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस प्रकार से आउट हुए थे, उससे शॉर्टपिच गेंदों के सामने उनकी इस वीकनेस पर आलोचक चर्चा कर रहे हैं, लेकिन वे अपने आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब देने के लिए बेताब हो रहे होंगे। तो वहीं डेंगू की वजह से बाहर शुभमन गिल भी एक बड़ी पारी खेलने का इंतजार कर रहे होंगे है। इसी के साथ स्पिनर कुलदीप का विजन भी क्लीयर होगा कि किस तरह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रन बनाने से रोकना होगा।
कुछ ऐसी रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
बात इंग्लैंड की बल्लेबाजी की करें, तो टीम काफी आक्रामक हैं, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ विशेष प्रदर्शन नहीं किया है। जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी कोई खास जादू नहीं चला पाया है। लखनऊ की इस पिच पर अंग्रेज बल्लेबाजों को अपनी शैली में कुछ बदलाव जरूर करना होगा, नहीं तो उनके लिए परेशानी बढ़ सकती हैं।
टिप्पणियाँ