ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया, क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में पहली बार एक मैच में बने 771 रन

आस्ट्रेलिया ने 50वें ओवर में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

Published by
WEB DESK

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए विश्वकप के रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से हरा दिया। पहले डेविड वार्नर और डेविड हेड और बाद में ग्लैन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के समक्ष 389 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया ने 50वें ओवर में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लेकिन जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी। किवी टीम 383 रन ही बना पाई। आखिरी गेंद तक मुकाबला रोमांचक रहा। किवी टीम के जिमी नीशम ने आखिरी ओवर में रनआउट हो गए और टीम हार गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर टेविस हेड ने जहां शतक जड़ा, वहीं डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए जिनमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे। ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और टेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की बड़ी साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते आस्ट्रेलिया की टीम ने महज नौ ओवरों में ही 100 रन बना लिए। टेविस हेड ने 67 गेंदों में 109 रन बनाए जिनमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। इनका स्ट्राइक रेट 162.69 रहा। वहीं वार्नर ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए जिनमें पांच चौके और छह छक्के लगाए। इनका स्ट्राइक रेट 125.61 रहा। क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में पहली बार एक मैच में 771 रन बने।

Share
Leave a Comment