विश्वकप में पाकिस्तान की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि कंगाल हो चुके पाकिस्तान ने अपनी क्रिकेट टीम को पांच महीने से वेतन नहीं दिया है। यह खुलासा पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने ही किया है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का यह खुलासा उस समय हुआ है जब क्रिकेट का विश्वकप हो रहा है। राशिद लतीफ का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पांच महीने से पैसा नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि कप्तान बाबर आजम और पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के बीच भी मनमुटाव चल रहा है। अशरफ, बाबर आजम से बातचीत नहीं कर रहे हैं। राशिद ने पाकिस्तान के टीवी चैनल पीटी से बातचीत में ये दावे किए। उन्होंने कहा कि मीडिया में सच नहीं आ रहा है, वह सच बता रहे हैं।
विश्वकप में पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैच हार गई है और इसकी शुरुआत भारत से हारने के बाद हुई है। शुरुआत में उसने नीदरलैंड और फिर श्रीलंका को हराया था, लेकिन भारत से हार गया। इसके बाद अफगानिस्तान से भी उसकी बुरी हार हुई। वहीं पाकिस्तान में इसको लेकर बवाल मचा है। बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। उधर, पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने नया खुलासा कर और हलचल मचा दी है।
टिप्पणियाँ