पहल: बरेली में ब्रज फिल्म फेस्टिवल का शानदार आयोजन, उभरती प्रतिभाओं को मिला मंच

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। फिल्मों के जरिए जन सरोकार के मुद्दों पर सामाज में जागरूकता लाने वाले युवाओं को उभारने के लिए खास मंच दिया जा रहा है। विश्व संवाद केंद्र और रुहेलखंड विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र ने बरेली में दो दिवसीय ब्रज फिल्म महोत्सव का शानदार आयोजन कराया। राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने फिल्म फेस्टिवल भाग लेकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।

पहले दिन फिल्म महोत्सव में फिल्म अगस्त्या , एहसास और ब्रज के क्रांति दूत का प्रदर्शन किया गया। जनसरोकार पर बनीं शाहजहांपुर की फिल्म ‘अधूरी कहानी’ , जमशेदपुर की ‘फर्क’ और आगरा से आई ‘गुल्लक : द बिगिनिंग’ फिल्म भी दिखाई गई। यह सभी फिल्में पर्यावरण, नैतिक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, एवं स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका विषय पर आधारित हैं और समाज को खास संदेश देने वाली हैं। दर्शकों ने इन फिल्म देखकर अभिनय करने वाले कलाकारों की जमकर सराहना की।

फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ यूपी सरकार के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान के साथ रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, आरएसएस के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश, सहप्रांत प्रचारक धर्मेन्द्र व कीर्ति कुमार ने किया। फिल्म महोत्सव में शामिल होकर युवाओं ने सिनेमा विधा के नए-नए आयाम के बारे में जाना। एमबीए विभाग में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं ने खूब रुचि दिखाई। युवाओं में फिल्म निर्माण के विभिन्न तकनीक और कलात्मक पक्षों को लेकर भी खासी उत्सुकता देखी गई। दो दिन के आयोजन में 27 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फिल्म महोत्सव में मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि ब्रज फिल्म फेस्टिवल प्रतिभा को उभारने के लिए अच्छा मंच है। इसके जरिए शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित फिल्मों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।

प्रधान ने कहा कि इससे प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिल रहा है। फिल्में समाज को संदेश देने का श्रेष्ठ माध्यम होती हैं। इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज को नई दिशा देने में मदद मिलेंगी। उसी तरह, जैसे कि कोरोना काल में ऑक्सीजन का महत्व सबको समझ आ गया था। पेड़ लगाना और बचाना दोनों मानव जीवन के लिए जरूरी हैं। ऐसे विषयों पर बन रहीं फिल्में समाज में जागरुकता लाने की दिशा में बड़ा प्रयास है।

Share
Leave a Comment