मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में कई तरह की कारगुजारियां करने के बाद अब अब्दुल्ला पठान फर्जी इंस्पेक्टर बनकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले अब्दुल्ला फर्जीवाड़ा कर क्लीनिक चलाने के मामले में फंस चुका है।
पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद में थाना कुन्दरकी के गांव ढकिया जुम्मा निवासी अब्दुल्ला पठान यूट्यूबर पर अब्दुल्ला पठान ऑफिसियल नाम से अपना चैनल चलाता है, जिसमें आए दिन वह वाला वीडियो बनाकर डालता है। बीते कुछ दिन से अब्दुल्ला पठान के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे। 52 सेकेंड के पहले वीडियो में वह पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी वाली वर्दी पहनकर हाथ से नारियल फोड़ने का प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा 15 सेकेंड के दूसरे वीडियो में पुलिस की वर्दी पहनकर एक गली में वॉक कर रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। दोनों वायरल वीडियो की X पर कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने कुन्दरकी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद कुन्दरकी थाने के एसआई विजय सिंह ने अब्दुल्ला पठान पर आईपीसी की धारा 171 के तहत लोकसेवक की पोशाक का दुरुपयोग करने के मामले में केस दर्ज कराया है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम ने अब्दुल्ला के घर दबिश दी मगर वह गायब हो गया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी अब्दुला पठान के दवाखाने में छापेमारी की थी। वह बिना किसी डिग्री के दवाएं बेच रहा था।
टिप्पणियाँ