गाजियाबाद : होटल में महिला मित्र शहजादी की हत्या कर फरार हो गया था अजहरुद्दीन, यूपी पुलिस से नहीं बच सका

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अजहरुद्दीन, डासना स्थित अनंत होटल में मिला था शहजादी का शव, युवती के भाई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Published by
WEB DESK

गाजियाबाद। थाना थाना वेव सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना स्थित अनंत होटल में महिला मित्र शहजादी की हत्या कर उसका दोस्त अजहरुद्दीन फरार हो गया था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से वह घायल भी हो गया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 22 अक्टूबर को मसूरी क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय शहजादी का शव अनंत होटल में बरामद हुआ था। इस संबंध में शहजादी के दोस्त अजहरुद्दीन ने खुद इसकी सूचना उसके भाई को दी थी। पुलिस ने शहजादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। उधर, शहजादी के भाई ने अजहरुद्दीन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस अजहरुद्दीन की तलाश कर रही थी। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने एक साथी बिलाल के साथ क्षेत्र में आने वाला है। पुलिस ने नायफल रोड पर जांच शुरू की तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली अजहरुद्दीन को लगी और वह नीचे गिर गया। इसके बाद पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसका साथी बिलाल फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन शातिर अपराधी है और उसका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News