अमेरिका के लेविंस्टन स्टेट के मेने से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बंदूकधारी ने अंधाधुन फायरिंग करके 22 लोगों की हत्या कर दी। इस गोलीबारी में कम से कम 50 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेने के गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेटर एंगस किंग से फोन पर बात करके उन्हें हर मदद का भरोसा दिया है। हमलावर की पहचान कर ली गई है। हमलावर का नाम रॉबर्ट कार्ड है, जो कि अमेरिकी सेना (रिजर्व) में फायरआर्म्स ट्रेनर के तौर पर कार्यरत था। बताया जाता है कि रॉबर्ट मानसिक रूप से बीमार था और उसे मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। हाल ही में उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। अस्पताल से बाहर आते ही उसने ये कांड कर दिया।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: ED के लपेटे में ममता सरकार के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक, राशन घोटाले में हैं आरोपी
तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई गोलीबारी
अमेरिकी के मेने में बुधवार को हमालवर ने तीन अलग-अलग स्थानों पर भयंकर गोलीबारी की। लेविस्टन पुलिस का कहना है कि सबसे पहले गोलीबारी स्पेयरटाइम रिक्रिएशन फिर स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, बाद में वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर हमला किया गया। इस बीच लेविस्टन पुलिस ने हमलावर की तस्वीर जारी कर लोगों से उसके बारे में सुराग देने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका का लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में स्थित है। खतरे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लोगों को अपने घरों के दरवाजे बंद रखने की सलाह दी है।
इसे भी पढ़ें: Indore Love Jihad: हिन्दू बन सोशल मीडिया पर हिन्दू लड़कियों को फंसाया, होटल में मिलने बुलाया तो पकड़े गए
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि अमेरिका में पहली बार नहीं है जब मास शूटिंग की वारदात हुई हो। इससे पहले पिछले साल 2022 में भी एक हमलावर ने एक स्कूल में घुसकर अंधाधुन गोलीबारी की थी। उस दौरान 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी। पिछले साल अमेरिका में इस तरह की साढ़े 600 घटनाएं हुई थीं।
टिप्पणियाँ