पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना शिकंजा कस दिया है। गुरुवार (26 अक्टूबर, 2023) को ईडी की टीम ने कोलकाता में मलिक के आवास और उनके दफ्तरों पर छापा मारा। आरोप है कि खाद्य मंत्री रहते हुए उन्होंने राशन घोटाला किया था, जिसको लेकर ये जांच की जा रही है।
ज्योतिप्रिय मलिक मौजूदा वक्त में ममता सरकार में वन मंत्री हैं। हालांकि, इससे पहले वो राज्य सरकार में खाद्य मंत्री थे। ज्योतिप्रिय मलिक पश्चिम बंगाल की हाबरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। साल 2021 में सीएम ममता बनर्जी ने उनका कद घटाते हुए उन्हें वन मंत्री बनाया था। हालांकि, इसी साल सितंबर में ही सीएम ममता ने उनका प्रमोशन करते हुए उन्हें सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग का जिम्मा भी सौंप दिया था।
इसे भी पढ़ें: Indore Love Jihad: हिन्दू बन सोशल मीडिया पर हिन्दू लड़कियों को फंसाया, होटल में मिलने बुलाया तो पकड़े गए
गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोलकाता के कारोबारी बकीबुर रहमान के घर पर छापा मारा था। जहां से ईडी को करीब 100 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियों के बारे में पता चला था। ईडी की जांच में सामने आया था कि बकीबुर रहमान ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर 95 संपत्तियों की खरीद की थी। इसके अलावा उसके खुद के पास 7000 वर्गफुट वाले चार फ्लैट थे। यहीं नहीं दुबई में भी उसने दो हाई फ्लैट ले रखे थे। बंगाल में ही बकीबुर रहमान के करीबियों के नाम पर 51 एकड़ की जमीन रजिस्टर्ड थी।
कहा जाता है कि बकीबुर के टीएमसी से कफी करीबी संबंध हैं। माना जाता है कि कारोबारी से पूछताछ के बाद ही ईडी ने ज्योतिप्रिय मलिक पर ये एक्शन लिया। प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर ममता सरकार के कई मंत्री हैं, इनमें से कुछ जेल की हवा खा रहे हैं और कुछ इस लाइन में लगे हुए हैं। इन नेताओं में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा भी हैं।
इसे भी पढ़ें: यह सनातन धर्म के पुनरुत्थान का समय
टिप्पणियाँ