जय श्री राम, तिथि की हो गई घोषणा, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे भगवान राम

Published by
Sudhir Kumar Pandey

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला कब विराजमान होंगे, इसकी तिथि की घोषणा हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी ने बुधवार शाम इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस शुभ घड़ी के साक्षी देश के चार हजार संत महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव बनेंगे। श्री चंपत राय जी ने बताया कि भगवान श्री रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।

चंपत राय जी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उडुपी के पेजावर मठ के पूज्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज, पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेंद्र मिश्रा जी व मैंने स्वयं अयोध्या पधारने का औपचारिक निमंत्रण पत्र उनको प्रस्तुत किया, जिसके लिये उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा – जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा –

जासु बिरहॅं सोचहु दिन राती
रटहु निरंतर गुन गन पॉंती।।
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।
सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्‍या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्‍लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा। जय-जय सीता राम!

Share
Leave a Comment