मुरादाबाद: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने निर्यात कंपनी की आड़ में चलाया जा रहा अवैध स्लॉटर हाउस पकड़ा है। ग्लोबल डिजाइन एक्सपोर्ट नामक फर्म में कई महीने से गैरकानूनी रूप से पशुओं का कटान हो रहा था। संयुक्त टीमों ने छापेमारी कर मौके से कई जानवरों के साथ गाड़ियां व अवैध हथियार बरामद किए हैं। चार मीट तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि कंपनी के मालिक मोहम्मद आजम की तलाश में दबिशें जारी हैं।
पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद-संभल रोड पर थाना मैनाठेर क्षेत्र में अवैध स्लॉटर हाउस संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि निर्यात फर्म में अवैध रूप से पशुओं का कटान करके मीट की तस्करी की जाती है। सीओ बिलारी डॉ. अनूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने छापेमारी की तो शिकायत सही पाई गई।
पशुओं के अवैध कटना के मामले में पुलिस ने निर्यात फर्म में मौके से वरीश कुरैशी, मोनिस, सद्दाम व मोहम्मद शैजी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी का पता होते ही निर्यात फर्म का मालिक मोहम्मद आजम और उसका साथी शाह आलम पुलिस को चमका देकर भाग निकले। पकड़े गए मीट तस्करों से अवैध हथियारों के अलावा छिपाकर बांधे गए 22 जानवर बरामद किए गए। छह वाहन भी पकड़े गए।
इंस्पेक्टर मैनाठेर सतेंद्र सिंह ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाऊ पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फर्म मालिक मोहम्मद आजम की तलाश जारी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फर्म के अंदर पशुओं का कटान कर मीट कार और बाइकों से मार्केट में बेच देते थे। मीट तस्करी में लिप्त गिरोह के बाकी अपराधियों के बारे में भी पुलिस छानबीन में जुटी है।
टिप्पणियाँ