कभी हिन्दुत्व के मुद्दे पर लड़ने वाली उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना अब कांग्रेस जैसे दलों के साथ गठबंधन कर रही है। इसी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के कांग्रेस समेत इंडि अलायसं पर जुबानी हमला करते हुआ कहा कि ये अपने स्वार्थ के लिए हमास और लश्कर ए तैयबा के साथ भी समझौता कर सकते हैं।
सीएम शिंदे मंगलवार को मुंबई के आजाद मैदान में दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बात कही। बता दें कि हमास फिलिस्तीन का कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन है, जिसने इजरायल में 7 अक्टूबर को बर्बर हमला किया था। वहीं लश्कर ए तैयबा पाकिस्तानी आतंकी संगठन है, जो कि मुंबई में 26/11 के हमले के लिए जिम्मेदार है। वहीं एकनाथ शिंदे का यह बयान उद्धव ठाकरे को लेकर इसलिए हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने इंडि अलायसं के साथ अपना गठबंधन किया था।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद…इस्लाम जिंदाबाद’, देवी के जागरण में मुस्लिम युवती ने लगाए देशविरोधी नारे
मुख्यमंत्री शिंदे ने ये भी वर्ष 2004 में घटी एक घटना का जिक्र किया कि तब बालासाहेब ठाकरे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को मारने के लिए चप्पल लेकर आए थे और अय्यर के पुतले पर जूते मारे गए थे। शिंदे ने तंज कसा कि तब मारने आए थे और अब ये खुद कांग्रेस के जूते उठा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे के हिन्दुत्व पर सवाल खड़ा किया। शिंदे के मुताबिक, ये लोग कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के साथ समझौता कैसे कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘आतंकी हमला चाहे मुंबई में हो या इजरायल में…निंदा होनी चाहिए’ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की दो टूक
देश को अस्थिर सरकार की जरूरत: उद्धव ठाकरे
वहीं दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक अस्थिर सरकार की जरूरत है। ठाकरे के मुताबिक, अस्थिर सरकारें मजबूत होती हैं। उन्होंने कहा कि देश में मजबूत सरकार होनी चाहिए, लेकिन प्रचंड बहुमत वाली नहीं। अपने राजनीतिक विरोधियों को चेतावनी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार आई तो इन सभी को उल्टा लटका देंगे।
टिप्पणियाँ