भारत में क्रिकेट विश्व कप-2023 खेला जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को तमिलनाडु के चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान एक पुलिसकर्मी ने फैन्स के हाथ से तिरंगा छीनकर उसे कचरे के डब्बे में फेंक दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। जहां बीजेपी ने एमके स्टालिन की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा है, वहीं डीएमके और इंडि अलायंस ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है।
क्या है पूरा मामला
किक्रेट विश्व कप-2023 के चेन्नई में सोमवार को खेले मैच के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच देखने के लिए जा रहे कुछ फैन्स ने अपने हाथ में तिरंगे ले रखे थे। तमिलनाडु पुलिस के एक एसआई ने तिरंगा छीनकर कूड़ेदान में फेंक दिया। हालांकि, जब कुछ फैन्स ने पुलिस अधिकारी के इस कृत्य पर सवाल उठाया तो पुलिस अधिकारी ने कूड़ेदान से तिरंगे को निकालकर पुलिस की गाड़ी में रख लिया।
इसे भी पढ़ें: समाज को विभाजित करने वाली शक्तियों को पहचानें, राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं : सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत
राष्ट्रीय झंडे के साथ इस दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी के इस कृत्य को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके से इस घटना को लेकर माफी मांगने को कहा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। इसके साथ ही अन्नामलाई ने डीएमके पर तमिलनाडु को भारत से अलग करने का भी आरोप लगाया है।
एबीवीपी ने भी साधा निशाना
तिरंगे को कूड़ादान में फेंकने की घटना की एबीवीपी ने भी निंदा की है। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब डीएमके की सरकार ने भारतीय प्रतीकों का अपमान किया हो। इससे पहले भी डीएमके ऐसा कर चुकी है और अब एक बार फिर से इस सरकार का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है। तमिलनाडु की राष्ट्रवादी जनता आने वाले चुनावों में डीएमके को इसकी कड़ी सजा देगी।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने जय श्री राम का नारा लगाने पर हिन्दुओं की आलोचना की थी।
बहरहाल इस घटना को लेकर चेन्नई पुलिस ने कहा है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लाया गया है। एमएसी स्टेडियम में बंदोबस्त ड्यूटी के लिए तैनात संबंधित एसआई के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उन्हें कंट्रोल रूम में वापस बुला लिया गया। सबूतों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ