नई दिल्ली। चेन्नई में खेले गए क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान को भी इतनी बुरी हार की उम्मीद सपने में भी नहीं रही होगी। मैच एकतरफा रहा। 282 रन का लक्ष्य अफगानिस्तान के लिए बहुत आसान रहा। अफगानिस्तान ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को हराया।
वहीं, जीत पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने नाचकर जश्न मनाया। प्रशंसकों ने कहा कि जीत से हम बहुत खुश हैं। धन्यवाद चेन्नई…आज बहुत खुश हैं। बहुत ही अच्छा मैच था और एकदम सही था। मुझे चेन्नई का मैदान बहुत पसंद है। मैच देखकर बहुत मजा आया। हमने मैच जीत लिया। मैं भारतीयों को हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। चेन्नई के लोगों ने हमारा समर्थन किया है। अफगानिस्तान के एक प्रशंसक ने कहा कि यह अद्भुत था। लोग ऐसे उछल रहे थे मानो विश्वकप जीत लिया हो। पाकिस्तान को हराते देखना वाकई अद्भुत है।
चेन्नई में खेले गए विश्वकप के मैच में पाकिस्तान की बुरी तरह से हार हुई। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। मैच एकतरफा रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुरबाज ने 65 और इब्राहिम ने 87 रन जुटाए। रहमत शाह ने 77 और टीम के कप्तान शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई। अफगानिस्तान ने एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया। विश्वकप में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है। विश्वकप में उसकी राह काफी मुश्किल हो गई है। यह दूसरी बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था।
(इनपुट एएनआई)
टिप्पणियाँ