इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्तूबर को हमास के आतंकवादी हमलों के बाद बयान दिया था कि यह हमला इस्राएल का 911 था और कि हमास अलकायदा जितना ही बर्बर संगठन है, इससे उसी तरह लेते हुए निपटने की जरूरत है। अब जो खुलासा हुआ है उसने तो हमास की इससे भी ज्यादा बर्बर तस्वीर सामने रखी है। अगर 7 अक्तूबर को उस योजना पर अमल हो गया होता तो इस्राएल में भीषण तबाही मचने वाली थी। गनीमत ये है कि समय रहते उस साजिश का पता चल गया और उसे बेअसर कर दिया गया।
हमास के उस दिन इस्राएल के दक्षिण हिस्से में बोले गए औचक हमले में उस जिहादी संगठन ने बड़े पैमाने पर इस्राएल के निर्दोष नागरिकों को सायनाइड रसायन युक्त हथियारों से घोंट कर मार देने की योजना बनाई थी, लेकिन वह कारगर न हो पाई। इस बात का पता चला है मारे गए जिहादियों के पास से मिली चीजों से।
आइएसआइएस या अल कायदा जितने ही घातक इस्लामी जिहादी संगठन हमास ने संभवत: यह योजना बनाई थी कि इस्राएल के दक्षिणी हिस्से में हमला बोलकर वहां के गांव के गांव बर्बाद कर दिए जाएं। बड़ी तादाद में नागरिकों की जान ले ली जाए। एक भी आदमी जिंदा न बचे।
प्राप्त समाचारों के अनुसार, इस्राएल की गुप्तचर एजेंसियों के सदस्यों को देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित किब्बुत्ज़ शहर में मारे गए आतंकियों के पास से कुछ पेन ड्राइव मिली हैं। इनमें इस्लामी जिहादी अलकायदा की तर्ज पर सायनाइड जहर वाले रासायनिक हथियारों को तैयार करने का तरीका बताया गया था।
विशेषज्ञों ने पाया कि इस पेनड्राइव में विस्तार से दिखाया गया कि सायनाइड जहर वाले रासायनिक बम कैसे बना सकते हैं और कैसे उनसे भीषण पैमाने पर तबाही बरपाई जा सकती है। इस्राएल के सैन्य बलों का पता चला है कि हमास के जिहादियों के पास रासायनिक बम का ये जो खाका मिला है इसे इस्लामी जिहादी संगठन अल कायदा ने 2003 में रचा था।
आइएसआइएस या अल कायदा जितने ही घातक इस्लामी जिहादी संगठन हमास ने संभवत: यह योजना बनाई थी कि इस्राएल के दक्षिणी हिस्से में हमला बोलकर वहां के गांव के गांव बर्बाद कर दिए जाएं। बड़ी तादाद में नागरिकों की जान ले ली जाए। एक भी आदमी जिंदा न बचे। संगीत कार्यक्रम इसी इलाके में हो रहा था जहां एक साथ 250 से ज्यादा लोगों की बेरहम हत्या की गई थी। रासायनिक बम से जुड़ा इतना बड़ा खुलासा होने के बाद, इस्राएल के नेताओं ने फिर से कहा कि इस्राएल अल कायदा, आइएसआइएस तथा हमास एक जैसे मारक संगठन हैं जिनका हमें खात्मा करना है।
टिप्पणियाँ