उत्तर प्रदेश में बांदा जनपद के बहुचर्चित कन्वर्जन के मामले में नया मोड़ आ गया है। कथित रूप से कन्वर्जन करने वाले युवक रामबाबू तिवारी की मां ने अब आरोप लगाया है कि उनका पुत्र रामबाबू तिवारी ने घर पर आकर उन्हें व अपने पिता पवन तिवारी को धमकी दी है। राम बाबू तिवारी की मां ने आरोप लगाया है कि जमीन, जायदाद अपने नाम कराने के लिए राम बाबू जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके रामबाबू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बांदा जनपद के गिरवां थाना अंतर्गत युवक राम बाबू तिवारी को गांव के मुस्लिम लोगों ने भ्रमित करके उसका कन्वर्जन करा दिया था। कुछ दिन पहले राम बाबू तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ पत्र देकर बताया था कि उसने कन्वर्जन कर लिया है। इसके बाद राम बाबू तिवारी के पिता ने गांव के चार मुसलमानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और गांव में पीएसी तैनात कर दी गई थी।
दरअसल, राम बाबू तिवारी, एक शपथ पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। राम बाबू तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बताया था कि वह कन्वर्जन कर चुका है। उसने यह भी बताया कि उसने अपना नाम बदल कर इस्लाम मजहब के अनुसार रख लिया है और उसने नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया है। उसके बाद राम बाबू तिवारी के पिता पवन तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। पवन तिवारी ने कहा था कि गांव के चार लोगों ने उनके पुत्र राम बाबू तिवारी को भ्रमित करके उसका कन्वर्जन कराया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। दो आरोपी छोटा मास्टर एवं महबूब को गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय स्तर पर कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई थी।
टिप्पणियाँ