पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक और सिरफुटौव्वल चरम पर है। पीएमएल—एन के नेता नवाज शरीफ इस्लामाबाद क्या लौटे चुनावी सरगर्मी और जोड़—तोड़ के दौर शुरु हो गए हैं। हर नेता कुर्सी की फिराक में लगा है। नवाज के पाकिस्तान लौटने से राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई इस नई हलचल से पहले नवाज के उस विमान में जूतमपैजार हुई जिससे वे इस्लामाबाद पहुंचे थे। इतना ही नहीं, नवाज की पार्टी के एक नेता का सामान विमान में से ही कोई ले उड़ा।
चार साल बाद पाकिस्तान लौटे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर जहां उनकी पार्टी देश में जश्न का फर्जी माहौल बनाने में जुटी हुई है वहीं विपक्षी दल नवाज और उनकी पार्टी पीएमएल—एन पर चुन—चुन कर आरोप उछालने में जुटे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग‑एन के नेता नवाज शरीफ गत 21 अक्तूबर विमान द्वारा दुबई से सीधे इस्लामाबाद पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में जुटाए गए उनके ‘समर्थकों’ ने नारेबाजी करके माहौल गुंजा दिया।
लेकिन इन कार्यकर्ताओं को नहीं पता था कि नवाज जिस विमान से लौटे हैं उसमें उस वक्त लात—घूंसे चल रहे थे। पाकिस्तानी नेता अपने ऐसे बर्ताव के लिए देशभर में जाने ही जाते हैं। उन्हें बार बार अपमानित होना पड़ता है। हवाई अड्डे पर भी यही हुआ था। इधर ‘कार्यकर्ता’ नवाज शरीफ को मालाएं पहना रहे थे, जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी ओर हवाईअड्डे के अंदर उनकी पार्टी के एक बड़े नेता मलिक नूर अवान आसमान सिर पर उठाए हुए थे। वजह थी उनके सामान का विमान से ही गायब हो जाना। मलिक ने विमान में शोर मचाना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ता गया और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।
A fight broke on the flight in which Nawaz Sharif was traveling when PMLN leader Malik Noor Awan’s luggage went missing#SamaaTV #NawazSharifReturn #NawazSharif #PMLN #MaryamNawaz #ShehbazSharif @AsimNaseer81 @azharjavaiduk pic.twitter.com/kGmJeUpMjK
— SAMAA TV (@SAMAATV) October 21, 2023
पाकिस्तानी नेता अपने ऐसे बर्ताव के लिए देशभर में जाने ही जाते हैं। उन्हें बार बार अपमानित होना पड़ता है। हवाई अड्डे पर भी यही हुआ था। इधर ‘कार्यकर्ता’ नवाज शरीफ को मालाएं पहना रहे थे, जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी ओर हवाईअड्डे के अंदर नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।
किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में पीएमएल—एन के नेताओं को आपस में गुत्थमगुत्था होते देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि उड़ान दल के एक सदस्य के साथ कुछ अन्य लोग नेताजी का सामान ढूंढने में जुटे हुए हैं।
इसी वीडियो में दिख रहे दो नेता लोगों से कह रहे हैं कि कुछ देर के लिए बैठ जाएं। लेकिन इस पूरे वीडियो से यह साफ नहीं हो रहा कि नेता का गुम या चोरी हुआ सामान उसे वापस मिला भी कि नहीं।
नवाज शरीफ ने पाकिस्तान लौटने के बाद, लाहौर जाकर मीनारे-पाकिस्तान पर एक रैली में भाषण दिया। उन्होंने उसमें पाकिस्तान के कंगाल होने का वही रोना रोया जो वे लंदन से रेाते आ रहे हैं। आर्थिक धांधलियों के आरोप उनकी पार्टी के नेताओं पर भी कम नहीं हैं।
जैसी उम्मीद थी, नवाज ने पाकिस्तान की कंगाली के लिए अपने भाई की पूर्ववर्ती शरीफ सरकार को क्लीन चिट दी। उन्होंने इसका ठीकरा इमरान सरकार पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि शाहबाज सरकार के पहले की सरकार यानी इमरान सरकार के वक्त ही देश कंगाली की तरफ बढ़ चुका था। नवाज का यह कहना कि पाकिस्तान में आम लोग आत्महत्या तक करने की हालत में पहुंच चुके हैं, उस देश की बदहाली को दर्शाने के लिए काफी है।
टिप्पणियाँ