धर्मशाला। विश्वकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्वकप प्रतियोगिताओं में पिछले 20 वर्ष के सूखे को भी खत्म किया। पिछली बार वर्ष 2003 में विश्वकप में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था, उसके बाद खेले गए विश्वकप के किसी भी टूर्नामेंट में भारत न्यूजीलैंड की टीम को हरा नहीं सकी थी। वहीं, शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड की ओर से मिले 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार 71 रन जोड़े। गिल के 26 रन बनाकर आउट होते ही 76 के कुल योग पर रोहित भी 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी की। अय्यर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल ने कोहली का साथ दिया और दोनों ने चौथे विकेट लिए 54 रन जोड़े। राहुल 27 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने रविंद्र जडेजा से साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। जीत से पांच रन दूर होने के समय विराट कोहली भी आउट हो गए। कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। जीत के लिए शेष बचे रनों को जडेजा ने चौका जड़कर हासिल कर लिया। जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे। किवी टीम के लिए फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए, जबकि बोल्ट, मैट हैनरी और सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। किवी टीम के लिए डेरिल मिशेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। मिशेल को रचिन रविंद्र (75 रन) का भरपूर साथ मिला जबकि ग्लैन फिलीप ने 23 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मो. शमी ने पांच विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी के लिए शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले जबकि बुमराह और सिराज के खाते में एक-एक विकेट रहा।
विराट कोहली ने तोड़ा रिकार्ड
इस मैच में विराट कोहली ने भी एक रिकार्ड तोड़ा। 95 रन बनाने के साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे सनथ जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा है। जयसूर्या के 13430 रन हैं, जबकि विराट के 13437 रन हो गए हैं। विराट के आगे अभी सचिन हैं। सचिन तेंदुलकर के 18426 रन हैं।
टिप्पणियाँ