उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मुस्लिम छात्रों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा यादव को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षिकाओं को भी कड़ी चेतावनी दी गई है।
बताया जाता है कि ये घटना ठाकुरगंज के जोन-4 में नैपियर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय की है। विद्यालय में शुक्रवार को जुमे के दिन 12 मुस्लिम छात्रों ने स्कूल परिसर में ही नमाज पढ़ी थी। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्कूल में धार्मिक गतिविधियां होते देख लोग भड़क गए। शनिवार (21 अक्टूबर, 2023) को स्थानीय लोगों ने स्कूल पहुंचकर इस घटना का विरोध किया। मामला बीएसए के ऑफिस तक पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: इजरायल-हमास युद्ध: भारत ने आम फिलिस्तीनियों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, लेकिन आतंक के खिलाफ
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए अरुण कुमार ने प्रधानाध्यापिका मीरा यादव के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। शुरुआती जांच में मीरा यादव के अलावा सहायक शिक्षिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को भी दोषी पाया गया है। हालांकि, दोनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा जोन-4 को दी गई है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले की शुरुआती जांच करने के बाद बताया है कि जिस स्कूल से ये शिकायत सामने आई है, वहाँ पर कुल 106 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें भी मुस्लिमों की संख्या सबसे ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा वेबसाइट का एक्सेस बिजनेसमैन को, महुआ के समर्थन में कांग्रेस: ‘वजह राहुल गांधी तो नहीं!’
15 दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट होगी पेश
इस घटना को लेकर बीएसए अरुण कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को 15 दिन के भीतर विस्तृत जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि निलंबित की गई प्रधानाचार्य मीरा यादव के खिलाफ अलग से चार्जशीट फाइल की जाएगी। फिलहाल उन्हें सआदतगंज अटैच किया गया है।
टिप्पणियाँ