लोकसभा में बिजनेसमैन हीरानंदानी से पैसे लेकर सवाल पूछने और उन्हें लोकसभा की बेवसाइट का एक्सेस देने के मामले में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के समर्थन में कांग्रेस कूद गई है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि उन्हें नही लगता है कि महुआ मोइत्रा ने कुछ भी गलत किया है। चौधरी ने लोकसभा की वेबसाइट के एक्सेस जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और कहा कि सांसद का काम सवाल पूछना है। अगर नापसंद का सवाल होता है तो उन्हें चुप करा दिया जाता है।
खास बात ये है कि इस मामले में जहां कांग्रेस महुआ का समर्थन कर रही है तो वहीं खुद उनकी पार्टी टीएमसी ने चुप्पी साध रखी है। हर मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अब तक चुप हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘फिलिस्तीनियों की शिकायत…हमास का हमला उचित नहीं’: संयुक्त राष्ट्र, मुस्लिम देश गाजा के लोगों को नहीं देगें शरण
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिजनेसमैन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे थे। महुआ ने 61 सवाल पूछे थे, जिसमें से 50 सवाल केवल अडाणी से जुड़े थे। इस बात की पुष्टि तब हो गई थी, जब सरकारी गवाह बने दर्शन हीरानंदानी ने एक पीएमओ को लिखे एक पत्र में इस बात को स्वीकार किया था कि महुआ मोइत्रा ने ही उन्हें पार्लियामेंट की बेवसाइट का एक्सेस दिया था।
दर्शन हीरानंदानी ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि उन्होंने ने ही महुआ मोइत्रा की लोकसभा वेबसाइट पर लॉगइन करके सवाल लिखे थे। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम किया जा सके। निशिकांत दुबे के आरोपों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा के लोकसभा अकाउंट को दुबई से एक्सेस किया गया था। जबकि, उस दौरान वो भारत में ही थीं।
इसे भी पढ़ें: भारत के एक और दुश्मन का अंत, पाकिस्तान में आतंकी दाउद मलिक की गोली मारकर हत्या
राहुल गांधी ने दिया महुआ का साथ
दर्शन हीरानंदानी ने अपने एफिडेविट में ये भी स्वीकार किया है कि लोकसभा की वेबसाइट का एक्सेस देने और अडाणी से जुड़े सवाल उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश में महुआ मोइत्रा का साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी दे रहे थे। महुआ इस मामले में लगातार राहुल गांधी के संपर्क में थीं।
टिप्पणियाँ