भारत के हर दुश्मन का एक-एक कर के अंत हो रहा है। भारत की संसद हमले के दोषी आतंकी मसूद अजहर के करीबी रहे कुख्यात आतंकी दाउद मलिक की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मलिक भारत की संसद पर हमले के दोषी मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का बहुत ही खास था और लश्कर-ए-जब्बार आतंकी संगठन का संस्थापक था।
उसकी हत्या पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित एक क्लीनिक में कर दी गई। पाकिस्तान की पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को आतंकी मलिक वजीरिस्तान के कबायली जिले के अंतर्गत आने वाले एक मिराली इलाके में एक क्लीनिक में बैठा था। उसी दौरान नकाब पहने कुछ हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुन गोलियों की बौछार कर उसे भून डाला। दाउद मलिक की हत्या करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले।
इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी सुक्खा के तीन गुर्गे गिरफ्तार, दो पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद
भारत में मारा गया भारत का दूसरा दुश्मन
गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त से देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात आतंकियों की लगातार हत्याएं हो रही हैं। अभी कुछ सप्ताह पहले ही पाकिस्तान के सियालकोट में 11 अक्टूबर, 2023 को भारत में आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तानी आतंकी शाहिद लतीफ की भी इसी तरह से अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। शाहिद लतीफ आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का प्रमुख सदस्य था।
इसे भी पढ़ें: गोदी मीडिया के बाद कौन जात के हो
शाहिद लतीफ पाकिस्तान के आतंकियों की भारत में घुसपैठ करवाता था और फिर भारत में आतंकी हमले की प्लानिंग में शामिल रहता था। शाहिद लतीफ 2016 में पठानकोट स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर हमले का मास्टरमाइंड था। वो ही पाकिस्तान से आतंकियों को फोन पर निर्देश दे रहा था। आतंकी गतिविधियों के मामले में 12 नवंबर, 1994 को उसे गिरफ्तार किया गया था। वो 16 साल तक भारत की जेल में बंद था। कंधार प्लेन हाईजैक में लतीफ शामिल था। वो सियालकोट में जैश ए मोहम्मद का लॉन्चिंग कमांडर था।
टिप्पणियाँ