ABVP का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में अब 7 दिसंबर से होगा शुरू, जुटेंगे देशभर के युवा और शिक्षाविद

शिक्षा, समसामयिक सामाजिक व राष्ट्रीय परिदृश्य, पर्यावरण आदि विषयों पर राष्ट्रीय अधिवेशन में होगी चर्चा

Published by
Sudhir Kumar Pandey

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में अब 7 दिसंबर से 10 दिसंबर,2023 के मध्य आयोजित होगा। पहले अधिवेशन 30 नवंबर से 3 दिसंबर के मध्य प्रस्तावित था। लेकिन, 9 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की। इन पांच राज्यों के ABVP कार्यकर्ताओं के मताधिकार प्रयोग को सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार करते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस ‘अमृत महोत्सवी वर्ष’ राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के साथ प्राध्यापक कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद् भी सहभागिता करेंगे। इस अधिवेशन में शिक्षा, पर्यावरण,खेल,कला, समसामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। कार्ययोजना भी तय होगी। अभाविप की संगठनात्मक यात्रा के विविध पक्षों पर प्रमुखता से विचार होगा।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उसके लिए देशभर के विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह आयोजन देशभर से आए विद्यार्थियों के लिए महाकुंभ की भांति होगा। देश की विविधता का सुंदर दर्शन इस आयोजन का विशिष्ट पक्ष है। दिल्ली में अधिवेशन के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News