इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज (बुधवार, 18 अक्टूबर, 2023) को इजरायल के दौरे पर आ रहे हैं। जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का इजरायल दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बाइडेन पीएम नेतन्याहू के आमंत्रण पर तेल अवीव के दौरे पर हैं।
इस बीच ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने एक बार फिर से इजरायल को धमकाने की कोशिशें करते हुए कहा है कि अगर वो गाजापट्टी में बमबारी नहीं रोकता है तो उसे इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लेकिन इजरायल ने ईरान की धमकियों को ठेंगे कर रखा हुआ है। वो न सिर्फ गाजा में ग्राउंड अटैक कर रहा है, बल्कि ईरान समर्थित हिजबुल्ला पर भी जबरदस्त हमले कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: ‘मुस्लिम लड़की होकर हिन्दू से शादी…कट्टरपंथियों ने दोनों की कर दी हत्या’: रइसुद्दीन, सलमान समेत 5 गिरफ्तार
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की धमकी का जबाव धमकी से देते हुए कहा है कि हमारे सब्र की परीक्षा मत लो, ये युद्ध तो हम ही जीतेंगे। थोड़ा वक्त लग सकता है। अब हमास के पास केवल दो ही रास्ते हैं या तो वो सरेंडर कर दे या फिर सब के सब मरने को तैयार रहें।
गाजा के अस्पताल पर हमला हमास ने किया
वहीं इजरायल ने गाजा के अस्पताल पर हमले से इनकार करते हुए दावा किया है कि अस्पताल में हमला आईडीएफ ने नहीं, बल्कि हमास के आतंकियों ने किया है। जबकि, इससे पहले गाजा के अस्पताल में हमले करने का आरोप हमास ने इजरायल पर लगाया था। बता दें कि गाजा के अस्पताल पर रॉकेट से हमला हुआ था, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे ही अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: युवती से बोला जाहिद, ‘जिंदा रहना चाहती हो तो मुझसे प्यार करो’, डांटने पर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश
टिप्पणियाँ