पंजाब के जीरा से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा और तोड़फोड़ के मामले में ये एक्शन हुआ है। मंगलवार को तड़के पुलिसवालों ने जीरा को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो गुरुद्वारा जा रहे थे। जीरा के खिलाफ जीरा निर्वाचन क्षेत्र के खंड विकास कार्यक्रम अधिकारी (बीडीपीओ) सुरजीत सिंह ने 13 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की थी।
सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जीरा के साथ ही 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर ही उन्हें पेश किया गया, जहां से कांग्रेस नेता को 31 अक्टूबर तक के लिए फिरोजपुर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: ‘इसे याद रखो…इस बार विश्व कप पाकिस्तान जीतेगा’, कांग्रेस नेता का जागा पाकिस्तान प्रेम
इस बात की पुष्टि करते हुए कांग्रेस नेता के पीए रुबल ने कहा, “ज़िराजी को भारी पुलिस फोर्स ने सुबह लगभग 4 बजे गिरफ्तार किया। इस दौरान डीएसपी गुरदीप सिंह, जीरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पार्टी आलाकमान अब चर्चा के बाद इस मामले को उठाएगा।”
गिरफ्तारी के बाद कुलबीर सिंह जीरा के समर्थकों ने पुलिस वालों से बहस भी की। खास बात ये है कि कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है, जब एक दिन पहले सोमवार (16 अक्टूबर, 2023) को उन्होंने खुद ही ऐलान किया था कि वो आज (मंगलवार को) मीडिया से बात करने के बाद समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देंगे। हालांकि, उससे पहले ही फिरोजपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: चीनी हथकंडे से खेल भी नहीं अछूते
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जीरा का आरोप था कि जीरा निर्वाचन क्षेत्र के खंड विकास कार्यक्रम अधिकारी (बीडीपीओ) सुरजीत सिंह उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के विकास कार्यों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके उन्होंने अधिकारी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने बीडीपीओ कार्यालय के बाहर 10 से 13 अक्टूबर तक धरना भी दिया था।
धरना जैसे ही खत्म हुआ बीडीपीओ ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। जीरा और उनके 80 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ धारा 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा डालना), 268 (सार्वजनिक उपद्रव) और धारा 149 (लोगों का गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें: हमास के आतंकी हमले से एक दिन पहले इजरायली सुरक्षा एजेंसी को मिल गई थी जानकारी, फिर भी चूके, बड़ी वजह आई सामने
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमा पार्टी की सरकार है। खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं।
टिप्पणियाँ