उधम सिंह नगर। एक गोपनीय सूचना के आधार पर किच्छा पुलभट्टा पुलिस ने वार्ड नंबर 18 में एक मदरसे के सत्यापन के दौरान, कमरे में बंद डरी सहमी 22 बच्चियों को मुक्त कराते हुए मदरसे को बंद करा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मदरसे में 22 बालिकाएं थीं, जिनकी उम्र 5 से 17 साल की है। एक अंधेरे कमरे में बंद पाई गई हैं। इस बारे में एसएसपी उधम सिंह नगर को सूचना मिली थी कि किच्छा पुलभट्टे के वार्ड 18 सिरौली कलां क्षेत्र में एक मदरसा चल रहा है, जिसके सत्यापन के लिए पुलिस टीम मौके पर गई। पुलिस ने वहां पढ़ने वाली बच्चियों के जब डरे, सहमे हुए देखा तो एक-एक करके पूछताछ की, जहां शिक्षा के बजाय शोषण का मामला सामने आया।
पुलिस टीम ने तत्काल मदरसे के रजिस्टर चेक किए और 22 बच्चियों और 2 बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें वहां के हालात को दिखाया। उसके बाद अभिभावकों अपने बच्चों को साथ लेकर चले गए। पुलिस ने मदरसा जामिया नगमा खातमा के दस्तावेजों में कमियां पाई और मदरसे के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले में मौके पर मौजूद खातून बेगम को हिरासत में ले लिया, जबकि आरोपी का शौहर इरशाद अभी फरार है।
जानकारी के मुताबिक इस मदरसे में बिजली का कनेक्शन भी नहीं लिया गया था। कांटा लगाकर अपने घर की बिजली जलाई जा रही थी। बिजली विभाग ने आकर तार, कांटा जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए किशोर न्याय अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी है। बताया गया है कि पुलिस के सूचना देने पर एसडीएम किच्छा ने इस मदरसे को बंद करवा दिया है।
किच्छा में ही वार्ड संख्या 19 में बिलाल मस्जिद के ऊपर रजा मदरसा के सत्यापन करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो जानकारी मिली कि बिना प्रशासन की अनुमति से मदरसा चलाया जा रहा है। यहां पढ़ रहे 35 बच्चों से पूछताछ में पता चला कि उनके साथ मारपीट की जाती है। बच्चों के लिए शौचालय आदि की भी सुविधाएं भी नहीं हैं। पुलिस ने मदरसा प्रबंधक शकील, हैदर अली, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मदरसा बंद किए जाने को कहा है।
उल्लेखनीय है इस हफ्ते नैनीताल जिले में भी एक मदरसा, पुलिस ने सील किया था। यहां बच्चों के साथ शोषण किए जाने की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सभी मदरसों की जांच किए जाने के आदेश दिए थे।
टिप्पणियाँ