सजायाफ्ता अपराधी बबलू श्रीवास्तव को आज प्रयागराज जनपद न्यायालय में पेश किया जाएगा। जनपद न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पुलिस, पीएसी एवं आरएएफ को तैनात किया गया है। कुछ स्थानों और सड़क पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। बबलू श्रीवास्तव को सराफा व्यवसायी के अपहरण के मामले में न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्रयागराज जनपद में सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र का अपहरण जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव के इशारे पर हुआ था। जेल में बंद बबलू आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बरेली जेल में बंद बबलू ने सराफा कारोबारी के अपहरण कांड की साजिश तैयार की थी। बबलू के कहने पर अपहरण के लिए प्रयागराज, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के बड़े अपराधियों से संपर्क किया गया था। पुलिस और एसटीएफ ने फतेहपुर जनपद में अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर अपहृत व्यापारी की सकुशल वापसी कराई थी।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में प्रयागराज जनपद के सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र का अपहरण किया गया था। पंकज महेंद्र जब अपने चौक स्थित शोरूम से निकल कर घर की तरफ जा रहे थे, उसी समय अपहरण किया गया था। उसके बाद उनकी कार संगम क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर के पास लावारिस मिली थी। अपहरण के बाद उनके मोबाइल फोन से 10 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा गया था। मैसेज आने पर परिवार के लोगों को अपहरण का पता चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अलग-अलग इलाके में जाकर कारोबारी के ही मोबाइल से फिरौती के लिए एसएमएस कर रहे थे। इस दौरान क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम कारोबारी की तलाश में भटक रही थी, करीब तीन दिन बाद फतेहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को पकड़ लिया। अपहृत व्यापारी को रिहा करा लिया गया था।
टिप्पणियाँ