बरेली। यूपी के बरेली में राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने तिरंगे के ऊपर इस्लामिक झंडा लगाने को लेकर कट्टरपंथी नदीम खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे ही अन्य मामले में एक सभासद के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक, बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके चक महमूद में एक मकान की छत पर इस्लामिक झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वज लगा देखे जाने पर विश्व हिंदू परिषद नेता हिमांशु पटेल ने अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की जांच में पता लगा कि चक महमूद के रहने वाले नदीम खां ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था। जिसके बाद पुलिस ने नदीम खां के खिलाफ थाना बारादरी में तिरंगे के अपमान के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, बरेली के थाना हाफिजगंज इलाके के रिठौरा में सभासद पप्पू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उलटा कर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के नेता रमेश वर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि शिकायत पर सभासद पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ