बुलंदशहर। दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से देवी मां की ज्योति लेकर लौट रहे भक्तों पर बुलंदशहर इलाके में हमले की घटना सामने आई है। पथराव से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हमले से गुस्साए हिन्दू संगठन मैदान में उतर आए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार बुलंदशहर में थाना गुलावठी इलाके के गांव उस्तरा से तमाम लोग दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से देवी मां की ज्योत लेकर लौट रहे थे। मां के भजनों पर गाते-नाचते श्रद्धालु सैदपुर रोड स्थित मोहल्ला पीरखां में पहुंचे तो अचानक उन पर पथराव शुरू कर दिया गया। अचानक हुए हमले से भक्तों में भगदड़ मच गई।
पता होते ही भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया, बजरंग दल के विभाग संयोजक आदेश चौहान कार्यकर्ताओं के साथ उस्तरा गांव के तमाम लोगों के साथ वहां आ गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे गुलावठी इंस्पेक्टर जयकरण सिंह ने कड़ी सुरक्षा में ज्योत को आगे रवाना किया और कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ