घर वापसी : खुशबू बानो ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, कहा- तीन तलाक, हलाला से है नफरत, अब घर वालों से है जान का खतरा

खुशबू ने कहा कि जिस धर्म में सदैव आस्था रही उसे अपनाकर अच्छा महसूस हो रहा है। अब मैं हिंदू हूं और सुरक्षित घर में आ गई हूं

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश के बरेली में घर वापसी का मामला सामने आया है, जहां खुशबू बानो नामक युवती ने इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अपना लिया है। उसके बाद महेश नामक युवक से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कर लिया है। खुशबू ने कहा कि जिस धर्म में सदैव आस्था रही उसे अपनाकर अच्छा महसूस हो रहा है। अब मैं हिंदू हूं और सुरक्षित घर में आ गई हूं। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसके इस फैसले से मायके वाले बहुत नाराज हैं और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर देंगे। खुशबू ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है।

सनातन धर्म अपनाने वाली खुशबू ने बताया कि वह मूल रूप से भदोही की रहने वाली है। करीब चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसका परिचय महेश से हुआ था। पहले दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। खुशबू ने कहा कि हमेशा से सनातन धर्म के प्रति आस्था रही है। कभी मौका मिले तो वह मंदिर जरूर जाती थी और पूजा-पाठ को समझने का प्रयास करती थी। महेश से दोस्ती होने पर उसने बताया कि उसे इस्लाम में हलाला और तीन तलाक जैसी कुरीतियां पसंद नहीं हैं।

खुशबू ने बताया कि महेश से दोस्ती और उससे विवाह करने की बात उसके घर वालों को पसंद नहीं आई। घर वाले इसका विरोध करने लगे। परेशान होकर खुशबू ने घर छोड़कर बरेली आ गई। यहां डीएम कार्यालय पहुंचकर बालिग होने के प्रमाणपत्र दिखाकर सनातन धर्म अपनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद दोनों हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया।

Share
Leave a Comment