अमेरिकी की प्रसिद्ध फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स को लेकर इस्लामी देशों में इसकी दुकानों को लेकर तूफान खड़ा हो गया है। इस्राएल के गाजा पर ताबड़तोड़ हमलों के बीच, मजहब के नाम पर साफ तौर पर गाजा की तरफ झुके इस्लामी देशों में भी मौजूद इसके आउटलेट्स को स्पष्टीकरण जारी करने पड़ रहे हैं।
उदाहरण के लिए अभी तक तुर्किए, जॉर्डन तथा सऊदी अरब में इसकी दुकान चलाने वालों ने गुस्से को शांत करने के लिए सोशल मीडिया पर सफाइयां दी हैं। गुस्सा इस बात का कि मैकडॉन्ल्ड्स ने इस्राएल के सैनिकों को ‘मुफ्त खाना बांटा’ है। मामले को शांत करने के लिए फास्ट फूड कंपनी को यहां तक घोषणा करनी पड़ी है कि अब से कंपनी गाजा में चल रहे राहत कार्यों में पैसे से मदद करेगी।
सवाल है कि क्या मुस्लिम देश अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी की इस सफाई से संतुष्ट हो जाएंगे या फिलहाल उन देशों में चल रहीं मैकडॉन्ल्ड्स की दुकानों पर ताले लटक जाएंगे? इस्राएल के सैनिकों को मुफ्त में खाना देने को लेकर इसकी अब गाजा में पैसे से मदद देने की नई पेशकश कितना असर दिखाएगी?
भारत के पड़ोसी इस्लामी देश पाकिस्तान में भी इस कंपनी के आउटलेट्स हैं। वहां भी लोग मजहब की वजह से गाजा के ‘दर्द’ से मातम मनाते हुए इस्राएल को लानतें भेज रहे हैं। लोगों बहस कर रहे हैं कि गाजा में बम गोले बरसा रहे इस्राएल के सैनिकों के लिए कंपनी ने मुफ्त में चार हजार फूड पैकेट भेजे हैं और खाने—पीने की दूसरी कई चीजों को घटे दामों पर उपलब्ध कराया है। लोगों का गुस्सा भांपते हुए पाकिस्तान के मैकडॉन्ल्ड्स ने भी इस्राएल के अपनी साथी आउटलेट के इस कदम से अपने को अलग करने की घोषणा कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के लोग दुकानों को नुकसान न हो, इसकी भागदौड़ में जुट गए हैं। मैकडॉन्ल्ड्स की तरफ से तुर्किए, जार्डन तथा सऊदी अरब में चल रहे आउटलेट्स के माध्यम से स्पष्टीकरण दिए गए हैं। सऊदी अरब में चल रही मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइजी ने इस्राएल में चल रही मैकडॉनल्ड्स फ्रैंचाइजी के ‘मुफ्त खाना बांटने’ के कदम से अपने को अलग दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया है। सऊदी अरब के मैकडॉनल्ड्स का कहना है, ”हम बलपूर्वक कहना चाहते हैं कि इस्राएल के सैनिकों को मुफ्त खाना उपलब्ध कराने का निर्णय इस्राएल की फ्रैंचाइजी का निजी निर्णय था। इस निर्णस से मैकडॉनल्ड्स इंटरनेशनल अथवा हमारा या किसी अन्य देश में किसी और एजेंट का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर कोई लेना—देना है ही नहीं।”
Statement from Al Maousherji Catering Company – McDonald’s Kuwait pic.twitter.com/sQyiwgeLjI
— McDonalds Kuwait (@McDonaldsKuwait) October 14, 2023
इस्राएल में चल रहे मैकडॉनल्ड्स ने देश की भावना के साथ तालमेल करते हुए सैनिकों को खाना मुफ्त में देने की घोषणा की थी। उधर लेबनान में भी इसकी फ्रेंचाइजी के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए गए। यह देखकर कंपनी की तरफ से सभी अरब देशों में अपनी दुकानों के माध्यम से यह कहा गया है कि इस्राएल के मैकडॉनल्ड्स की उस घोषणा को दिल पर न लें, खुद को उससे अलग ही रखें।
भारत के पड़ोसी इस्लामी देश पाकिस्तान में भी इस कंपनी के आउटलेट्स हैं। वहां भी लोग मजहब की वजह से गाजा के ‘दर्द’ से मातम मनाते हुए इस्राएल को लानतें भेज रहे हैं। लोगों बहस कर रहे हैं कि गाजा में बम गोले बरसा रहे इस्राएल के सैनिकों के लिए कंपनी ने मुफ्त में चार हजार फूड पैकेट भेजे हैं और खाने—पीने की दूसरी कई चीजों को घटे दामों पर उपलब्ध कराया है। लोगों का गुस्सा भांपते हुए पाकिस्तान के मैकडॉन्ल्ड्स ने भी इस्राएल के अपनी साथी आउटलेट के इस कदम से अपने को अलग करने की घोषणा कर दी है।
टिप्पणियाँ