इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास में जारी जंग अब क्रिकेट में घुस गई है। आप सोच रहे होंगे कैसे? ये ऐसे की भारत में चल रहे क्रिकेट विश्व कप-2023 में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस पर भारत की सराहना करते हुए भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने पाकिस्तान पर तंज कसा कि इस बार वो हमास के कट्टरपंथी आतंकियों को अपनी जीत समर्पित नहीं कर पाया।
भारत की जीत पर इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “हमें इस बात की खुशी हुई कि पाकिस्तान के साथ मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान इस बार अपनी जीत को हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर पाया।” गिलोन ने मैच के दौरान इजरायल के समर्थन में पोस्टर दिखाकर इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भारत को धन्यवाद कहा।
इसे भी पढ़ें: हार्वर्ड के विद्यार्थियों ने लिखा इजरायल विरोधी पत्र, इजरायली अरबपति ओफेर और उनकी पत्नी ने छोड़ा हार्वर्ड स्कूल बोर्ड
उल्लेखनीय है कि क्रिकेट में हमास-इजरायल युद्ध को घुसाने की शुरुआत पाकिस्तान ने की थी। दरअसल,हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक बनाने के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सोशल मीडिया पर अपने शतक और पाकिस्तान की जीत को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को समर्पित किया था। दरअसल, रिजवान ने कहा था कि उसकी ये जीत गाजा में इजरायल के खिलाफ लड़ रहे उसके भाई बहनों के लिए है।
भारत-पाकिस्तान मैच में फैन ने दिखाए पोस्टर
शनिवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच के दौरान उस दौरान माहौल बदल गया, जब भारत के स्टैंड के साथ खड़े होते हुए एक क्रिकेट फैन ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जंग में इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने वाले पोस्टर को दिखाया। इस पर इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि वो इस दृश्य को देखकर भाव विभोर हैं। गौरतलब है कि हमास के खिलाफ जारी इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर इजरायल का साथ देने का ऐलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: भारत 2036 में ओलंपिक खेलों के आयोजन की दावेदारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा : प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल के दम पर जीत हासिल की।
टिप्पणियाँ