आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। कुलदीप, जडेजा, सिराज, बुमराह और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत को यह शानदार जीत मिली है।
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। यानि वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान इस बार जीत की आस लगाए था, लेकिन परिणाम उम्मीदों के विपरीत हुआ। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई।
इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 192 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में 30.3 ओवरों में ही भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16 और विराट कोहली ने 16 रन बनाए।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि आईओसी सत्र हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, मैं टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं।”
टिप्पणियाँ