मऊ। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मऊ जनपद में 25 हजार का इनामी गोतस्कर मौजूद है। एसटीएफ तत्काल सक्रिय हुई और मोहम्मद उमर को दबोच लिया।
मोहम्मद उमर ने पूछताछ में बताया कि वह गो-तस्करी करता है। अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं को स्कार्पियो में क्रूरतापूर्वक लोड कर ले जाता है तथा अपने घर में उन्हें काटकर ऊंचे दामों पर बाहर बेचता है। गत 28 सितंबर को मोहम्मद उमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गो-वंशीय पशुओं का वध कर रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय मोहम्मद उमर मौके से फरार हो गया था। आरोपियों के विरूद्ध थाना मुहम्मदाबाद में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उमर के विरूद्ध थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ में गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।
टिप्पणियाँ