लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस, इजरायल और फिलिस्तीन के विवाद को लेकर अलर्ट पर है। इस संबंध में किसी भी तरह की विवादित टिप्पणी पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। हमीरपुर जनपद में एक मौलाना ने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के समर्थन में टिप्पणी की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौलाना समेत दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मौदहा थाना अंतर्गत हैदरिया मुहाल मोहल्ले के निवासी मौलाना सुहैल अंसारी ने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह पोस्ट जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के विवाद में किसी तरीके की भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दंगा नियंत्रण के लिए रिहर्सल भी किया है।
गत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र किया। पुलिस अधिकारियों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में विभिन्न पंथों और मजहब के विद्वानों से तत्काल संवाद करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया हो अथवा कोई और जगह, कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान जारी न हो। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ